चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। चुनावी वर्ष में राजनैतिक पार्टियों की सरगर्मी दिखने लगी है,भाजपा ने जहां मेरा बूथ मजबूत कार्यक्रम चलाया है, वहीं अब कांग्रेस ने बूथ चलो कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
आज इसके तहत सक्ती जिले में राज्य के दो मंत्रियों का दौरा कार्यक्रम हुआ, इसमें वाणिज्य एवम उद्योग मंत्री कवासी लखमा का दो दिवशीय कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है। दौरे की शुरुवात चंद्रपुर विधानसभा के रामभांठा ग्राम से हुई जहां बूथ चलो कार्यक्रम के तहत मंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट किया और उन्हें अपने बूथ अंतर्गत राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार तथा जनता से जुड़ाव का मंत्र दिया गया है।
इस दौरान लखमा ने भाजपा के पूर्व 15 साल एवम
वर्तमान केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इनके शासन में महंगाई बढ़ी है,इन्होंने जनता को धोखा देने का कार्य किया है, जीएसटी के नाम पर लोगों को महंगाई की मार दी गई है। राज्य सरकार ने गरीब आदिवासियों की भलाई की है। इसलिए राज्य में भूपेश बघेल एवम केंद्र में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। कवासी लखमा सक्ती जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से भेंट कर रहें हैं।