रायपुर। मंत्रियों की बैठक लेने अचानक शैलजा कुमारीसीएम हाउस पहुंची। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और चरणदास महंत भी शामिल हुए।कुमारी शैलजा सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंची।कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बैठक से पहले चर्चा की। उन्होंने कहा कि कहां प्रदेश प्रभारी हमेशा ही संगठन को मजबूत करने में जुटी रहती है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार को अचानक रायपुर पहुंची। उनके अचानक प्रदेश दौरे से प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी हैरान रह गए रहे, क्योंकि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का 16 मई को पूर्व निर्धारित दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं था। उनके आने की अचानक सूचना मिलते ही कांग्रेस पदाधिकारी माना एयरपोर्ट पहुंचे। कुमारी सैलजा का यह दौरा बेहद गोपनीय माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के बारे में किसी से जिक्र नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक कुमारी सैलजा यहां राजधानी में पार्टी के बड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद प्रदेश के राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगी।