रायपुर। 26 जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी में कांग्रेस जोरों से लगी है। तैयारी की समीक्षा को लेकर 19 जनवरी को कांग्रेस भवन में बड़ी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में प्रर्यवेक्षक बनाये गये अरुण यादव भी रायपुर आ रहे हैं।
अरुण यादव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 19 जनवरी को राजीव भवन में 12 बजे बैठक होगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों जब प्रभारी कुमारी सैलजा रायपुर आयी थी, तो उस दौरान भी उन्होंने अभियान की समीक्षा की थी। बता दें कि यह अभियान 26 जनवरी 2023 से शुरू होकर दो महीने तक चलेगा।
पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा। पदयात्रा का नेतृत्व करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक या दो वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया जाए और नामों को पीसीसी एवं एआईसीसी को सूचित किया जाए। यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में देश के सभी ग्राम पंचायतों, गांवो और मतदान केंद्रों को कवर करेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर