रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर शामिल होने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुँचे।
रामदास अठावले का शायराना अंदाज
रामदास अठावले ने कहा विष्णदेव साय को सीएम बनाने का निर्णय क्रांतिकारी निर्णय है। आदिवासी और दलित समाज को ताकत देने वाला निर्णय है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा “कांग्रेस वाले चुनाव में भाजपा को कहते थे हाय हाय, लेकिन छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बन गए है विष्णु देव साय।” वही अठावले की यह शायरी सुनकर वहां मौजूद पत्रकार और लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।