श्योपुर। कांग्रेस विधायक ने महिला एसआई को फोन पर गालियां दी. मामले में एसआई ने श्योपुर विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया कि पुलिस ने एक ग्रामीण की बाइक पकड़ी थी. उसे ही छुड़वाने के लिए बाबू जंडेल ने फोन पर महिला एसआई से बात की थी और अभद्र व्यवहार किया था.
मामले में महिला एसआई ने अजाक पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने एमएलए के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. उधर, विधायक बाबू जंडेल ने सफाई पेश की है. उनका कहना है कि उन्होंने महिला एसआई से अपशब्द नहीं कहे हैं. यह सब साजिश है.
दरअसल, श्योपुर जिले के मानपुर थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक माधवी शाक्य ने शुक्रवार शाम को वाहन चैकिंग के दौरान एक ग्रामीण की बाइक पकड़ ली थी. इसके बाद ग्रामीण अपनी बाइक को वहीं छोड़कर चला गया था. पुलिस बाइक को थाने ले आई थी.