कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था को बिगाड़ने का काम किया था, ताकि भ्रष्टाचारियों की जेब में ज़्यादा पैसा डाल सकें। इससे सरकार के ख़ज़ाने में पैसा ऑटोमेटिक कम आया। ये आरोप प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का है, जिन्होंने प्रदेश की जीडीपी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी का दावा करते हुए राजस्व बढ़ाने के मामले पर पत्रकारों से बातचीत की। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि- टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पारदर्शिता लाने का एक ही उद्देश्य है- ईमानदार टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहित करना। साय सरकार ये कदम उठा रही है और मैं दावे से कह सकता हूं कि- निश्चित रूप से व्यवस्था में सुधार आएगा।
कांग्रेस सरकार में था भ्रष्टाचार
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि- पिछली सरकार में भ्रष्टाचार और माफ़ियाराज था। इन्वेस्टर्स को तरह तरह से प्रताड़ना मिली, इसीलिए वो दूर से ही भाग जाते थे।