16.07.23| बेमेतरा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां कार और दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है. हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. जिसमें से एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि, पूरी घटना धनगांव मोड़ से पास हुई है. जानकारी के अनुसार, 2 मोटरसाइकिल पर 4 सवार लोग नवागढ़ से बेमेतरा जा रहे थे. उसी दौरान बेमेतरा से आ रही कार के बीच भिड़ंत हुई. घटना में कार सवार को मामूली चोट आई है. वहीं बाइक सवार लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया.