दुर्ग. पुलिस ने महादेव ऐप के बाद अम्बानी बुक ऐप से सट्टा का कारोबार चलाने वाले 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. भिलाई के शातिरों ने इस बार अंबिकापुर में अपना अड्डा बना रखा था. पुलिस ने रेड डालकर अंबिकापुर के एक मकान से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 16 मोबाइल, पासबुक, एटीएम और लेनदेन का लेखा-जोखा बरामद किया है.
बता दें कि, दुर्ग पुलिस महादेव ऐप से जुड़े सटोरियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. दुर्ग पुलिस अब तक महादेव ऐप की 21 शाखाओं का भंडाफोड़ कर चुकी है. लेकिन इस बार अम्बानी ऐप के ब्रांच 169 के 3 पैनलों 99 एक्सचेंज डॉट कॉम, स्काई एक्सचेंज डॉट कॉम, ज्यूपिटर एक्सचेंज डॉट कॉम का संचालन कर रहे थे. दुर्ग पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सटोरियों के पास से 7 नग लैपटॉप, 16 नग मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम समेत कई लिखित दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके अलावा कोयले की लेवी से जुड़े सबूत भी इन आरोपियों की डायरी से मिले हैं. जिसकी जानकारी ईडी जुटा रही है. अंबिकापुर में रेड के दौरान पकड़े गए महादेव बुक के सटोरियों में हर्षदीप,नवीन चौधरी,फारुख, पीयुष खेत्रपाल, सद्दाम हुसैन, दीपक कुमार, अनय शर्म, सुधीर चौधरी, रोहित सिंह, शिवा शामिल हैं.
The post काले कारनामे की ‘काली डायरी’: अंबानी बुक सट्टा ऐप के 11 गुर्गे गिरफ्तार, 7 लैपटॉप, 16 मोबाइल और लाखों का लेखा-जोखा बरामद, कोयला लेवी से भी जुड़े सुराग लगे हाथ… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.