मितवा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया जागरुक
रायपुर . विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति * साहस परियोजना* के द्वारा सेंट्रल जेल रायपुर में HIV एड्स और साहस परियोजना के उदेश्यो के बारे में जानकारी दी गई l अग्रसेन महाविद्यालय में विद्यार्थियों को ट्रांसजेंडर समुदाय और Hiv होने के कारणों को स्पष्ट किया गया l
इसके उपरांत टी आई परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही महत्वपूर्ण IEC सामग्री जनसमुदाय को वितरित किया गया I
इस कार्यक्रम में SS टिग्गा जी – DIC सेंट्रल जेल रायपुर, हितेश महेश्वरी – सहायक संचालक CGSACS, अशोक उइके जी TB क्षय नियंत्रण केंद्र से, साहस परियोजना से राजु वैष्णव – कार्यक्रम प्रबंधक, लक्ष्मी नारायण देवांगन – काउंसलर, सुरज साहू – M&E ऑफिसर, ईश्वर साहू – कम्यूनिटी वर्कर शामिल हुए.