गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर तहसील कार्यालय के तहसीलदार बजरंग साहू से मारपीट करने का मामला सामने आया हैं. तहसील कार्यालय के ही सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी आशीष कुमार मालू ने तहसीलदार के चेंबर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। तहसीलदार बजरंग साहू ने सीटी कोतवाली थाने पहुंचकर बाबू के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया हैं,पुलिस ने रीडर आशीष कुमार पालू के खिलाफ धारा 294, 506,332,353 के तहत अपराध दर्ज किया हैं,अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया हैं,पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।