अमृतसर में कृषि भूमि और चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में पन्नू की संपत्ति जब्त की गई. अमेरिका में बैठे खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ कनाडा ने डोजियर सौंपे जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की. Zee News के पास डोजियर की कॉपी भी है. बता दें कि इससे कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा खुलासा हुआ है. एजेंसियों की रिपोर्ट से ट्रूडो सरकार एक्सपोज हो गई है. गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत कई खालिस्तानियों की डोजियर कॉपी कनाडा सरकार को सौंपी गई थी.
बता दें कि भारतीय एजेंसियों ने डोजियर की कॉपी तैयार की थी. उसमें आतंकी हरदीप निज्जर के अपराधों की भी पूरी लिस्ट थी. आतंकवादी निज्जर और आंतकी पन्नू की जानकारी कनाडा से शेयर की गई थी. पर कनाडा ने दोनों आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी निज्जर के बारे में भारत ने समय-समय पर कनाडा सरकार को जानकारी दी थी और बताया था कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. लेकिन कनाडा प्रशासन ने कभी भी निज्जर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, अमेरिका ने भी निज्जर को अपनी नो फ्लाई लिस्ट डाला हुआ था. निज्जर के अमेरिका जाने पर रोक थी.