बिलासपुर—-सीपत पुलिस ने तलवार रहते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अर्जुन ऊर्फ बलवा सूर्यवंशी है। सीपत थाना क्षेत्र के टेकर का रहने वाला है। आरोपी से एक तलवार भी बरामद किया गया है।
सीपत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर टेकर गांव में एक व्यक्ति को धारदार तलवार लहराते पकड़ा है। आरोपी तलवार लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। पुलिस घेराबन्दी में व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन उर्फ बलवा सूर्यवंशी बताया। आरोपी से तलवार जब्त कर आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से धारदार तलवार को बरामद किया गया। ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय के हवाले किया गया।
आरोपी के धरपकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी हरिशचंद टाण्डेकर, प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक चंद्र प्रकाश भारद्वाज, आरक्षक प्रदीप सोनी का विशेष योगदान रहा।