बीजेपी नेता साकेत बिहारी कौशिक की हत्या कर दी गई है। जी हां कुछ अज्ञात बदमाशों ने फरसा मारकर साकेत की हत्या की और उसकी लाश उसी हालत में सड़क पर छोड़कर रफ़ू-चक्कर हो गए। छत्तीगसढ़ के बिलासपुर का ये पूरा मामला बताया जा रहा है। अभी प्रारंभिक जाँच में हत्या का कारण ज़मीन विवाद सामने आया है। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल के रहने वाले बीजेपी नेता साकेत बिहारी कौशिक जब अपने खेत से घर लौट रहे थे, उसी समय अचानक अज्ञात लोग आये और फरसे से उन पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे। ऑन द स्पॉट ही उनकी मौत हो गई। आरोपियों को जब ये कन्फ़र्म हो गया कि- साकेत मर चुका है, तब वो उसकी लाश को उसी अवस्था में सड़क पर छोड़कर फ़रार हो गए। स्थानीय लोगों ने लाश देखते ही पुलिस को इसकी सूचना दी।