Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
‘गदर 2’ और ‘पठान’ से आगे भाग रहा ‘एनिमल’…

अब जबकि बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ के मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है, और सलमान खान और कैटरीना कैफ की मनीष शर्मा निर्देशित फिल्म ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस नतीजा भी औसत से लेकर हिट के बीच कहीं अटक गया है, रणबीर कपूर ने हिंदी सिनेमा में कामयाबी की एक ऐसी लकीर खींच दी है, जिसे छोटा कर पाना किसी दूसरे अभिनेता के लिए हाल फिलहाल में मुश्किल ही होगा। 1 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते (14 दिन) में भी इस साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’ और ‘गदर 2’ से आगे बनी हुई है। इस शुक्रवार को भी कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है लिहाजा फिल्म ‘एनिमल’ का जलवा अभी तीसरे हफ्ते भी जारी रहने वाला है।

लोगों को भा रहा संगीत
फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर दर्शक इन दिनों दो वर्गों में बंटे हुए। एक वर्ग युवाओं का है जो इस फिल्म को देख रहा है और इसके संगीत व इसके एक्शन सीन्स का आनंद उठा रहा है। तो दूसरा वर्ग उन प्रौढ़ दर्शकों का है जिन्हें सिनेमा में सामाजिक विद्रूपता पसंद नहीं आती है। इस वाद विवाद से भी फिल्म को काफी फायदा हुआ है। फिल्म के संगीत की सफलता का आलम ये है कि इसमें ‘अर्जन वैली’ लिखने और गाने वाले भूपिंदर बब्बल को टी सीरीज ने अपना एक्सक्लूसिव कलाकार बना लिया है। फिल्म की शानदार ओपनिंग से शुरू हुआ सिलसिला फिल्म की रिलीज के 14वें दिन तक जारी है।

पहले दिन से ही रेस में आगे
संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म ‘एनिमल’ टी सीरीज के साथ अपने भाई प्रणय रेड्डी को सह निर्माता बनाकर बनाई है। फिल्म का सेटअप ऐसा रहा कि बताते हैं टी सीरीज ने संदीप को दो और फिल्में भी अपनी कंपनी के साथ बनाने की बात तय कर ली है। रिलीज के पहले दिन जिस फिल्म के 35 से 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने की बात कही जा रही थी, उसने 63.80 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म की पहले हफ्ते (सात दिन) की सभी भाषाओं को मिलाकर कमाई रही, 337.58 करोड़ रुपये।

शानदार रहा दूसरा हफ्ता
फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी कामयाबी का परचम दूसरे हफ्ते भी शानदार तरीके से फहराए रखा। फिल्म ने रिलीज के दूसरे सात दिन में गुरुवार की रात तक शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 8.34 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म का रिलीज के 14वें दिन यानी रिलीज के दूसरे गुरुवार को सभी भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल नेट कलेक्शन 476.43 करोड़ रुपये रहा।

आंकड़े एक नजर में

फिल्म ‘एनिमल’ की बॉक्स ऑफिस पर वास्तविक स्थिति समझने के लिए एक बार फिर नजर डालते हैं इन तुलनात्मक आंकड़ों पर। ये सभी आंकड़े करोड़ रुपये में हैं।

फिल्म लागत पहले 7 दिन दूसरे 7 दिन कुल घरेलू कमाई
जवान 300 368.28 149.60 640.25
एनिमल* 100 337.58 138.85 476.43
गदर 2 60 284.63 137.47 525.70
पठान 225  330.25 115.95 446.20

The post ‘गदर 2’ और ‘पठान’ से आगे भाग रहा ‘एनिमल’… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/73417