गरियाबंद| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मुख्यालय में एक बार फिर तेंदुआ दिखाई दिया है. इस बार शहर के अंदर तेंदुआ नजर आने से लोगों में दहशत है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं.
बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से यह तेंदुआ लगातार गरियाबंद शहर में कुत्तों का शिकार कर रहा है. पिछले एक-दो दिनों से तेंदुआ शहर के पैरी कॉलोनी, जेल वार्ड, जिला अस्पताल, पानी टंकी और आसपास के मोहल्लों में देखा गया है.
शुक्रवार की सुबह तेंदुआ को महाविद्यालय और खेल मैदान के ठीक बगल में बैठे हुए देखा गया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
रिहायशी इलाके में तेंदुए की आमद को देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए तेंदुआ पर नजर रखने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
साथ ही वन विभाग द्वारा क्षेत्र में मुनादी कर क्षेत्रवासियों को तेंदुआ के बारे में सचेत किया जा रहा है.
वन विभाग का अनुमान है कि तेंदुआ गर्भवती है. इस वजह से वह आस-पास घूम रही है. प्रसव के बाद वह इस क्षेत्र से बाहर निकल जाएगी.
The post गरियाबंद की गलियों में घूमता दिखा तेंदुआ appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.