अनिल गुप्ता@दुर्ग। रेल्वे स्टेशन से एक बार फिर बड़ी मात्रा में गांजे की खेप को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है। दिल्ली निवासी तीनों आरोपी 60 किलो गांजे को सूटकेस में भरकर उड़ीसा से ला रहे थे। जप्त गांजे की कीमत 6 लाख आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग के रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म 3 पर खड़ी समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी 4, में जब जीआरपी पुलिस की तलाशी अभियान चला रही थी। तभी तीन संदिग्ध लोगो से पूछताछ की गई। इसके बाद इनके पास रखे सामानों की तलाशी ली गई। तब सूटकेस में से 60 किलो गांजे को जप्त किया गया। पूछताछ में इन तीनो ने गांजा उड़ीसा से लाना बताया है। इन तीनो आरोपी में एक महिला भी शामिल है। प्रवीण कुमार, पूजा सोनी और फहीम के विरुद्ध जीआरपी पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा जप्त गांजे की कीमत 6 लाख रुपए की बताई गई है। दुर्ग जीआरपी थाना के टीआई राजकुमार बोरझा ने इस कार्यवाही के संबध में जानकारी देते हुऐ बताया कि उड़ीसा के रायगढ़ा से आरोपियों ने गांजा खरीदा था। लेकिन किसके पास से खरीदा है, इस बात की तस्दीक की जा रही है। जिसके बाद बेचने वालो पर भी कार्यवाही की जायेगी।
जीआरपी पुलिस की लगातर ये दूसरी कार्यवाही है।इसके एक दिन पहले ट्रेन अटेंडेंट को पकड़ा गया था। जिसके पास से 8 किलो गांजा जप्त किया गया था। रेलवे पुलिस ट्रेनों में गांजा तस्करी को रोकने के लिए कार्यवाही तो कर रही है। लेकिन इसके बाद भी ये कारोबार नही थमने का नाम नही ले रहा है।