नही बनने दूंगा चौपाटी लोगो की भावनाओ को आहत करने वाले किसी भी कार्य में नही होगी मेरी सहमति -विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा
रायपुर। उत्तर विधानसभा स्थित गांधी उद्यान में उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अपने अधिकारियो के साथ गांधी उद्यान में पहुंचकर कार्यस्थल निर्माणधीन चौपाटी पर रोक लगाई
साथ ही श्री जुनेजा ने कहा की यह उद्यान 50साल पुरानी है लोगो की भावनाएं इनके साथ जुड़ी हुई है यह शहर के सबसे पुराने उद्यानो में से एक है ऐसे में व्यवसायिक गतिविधियों के उपयोग से स्वच्छ वातावरण में गंदगी पसरेगी जिससे उद्यान की रौनकता खतम हो जायेगी उद्यान में आने जाने टहलने वाले लोगो ने लिखित शिकायत जनप्रतिनिधि श्री कुलदीप सिंह जुनेजा को की थी जिस पर विधायक जुनेजा ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपकर उद्यान में बन रहे चौपाटी निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया था
जिस पर निगम आयुक्त , अधिकारियो पार्षद अमितेश भारद्वाज,शहर कांग्रेस महामंत्री सत्तू सिंह के साथ श्री जुनेजा ने कार्यस्थल पर पहुंचकर रोक लगाई एवम अन्य उद्यान अनुकूलित कार्य करने के लिए निर्देशित किया श्री जुनेजा ने निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को उद्यान के दोनो ओर स्मार्ट शौचालय बनाने के लिए निर्देशित किया एवम रिक्त स्थान को बच्चो के लिए प्ले जोन बनाने के लिए सुझाव दिया
कोने में बैडमिंटन कोर्ट भी निर्माण करने के लिए प्रयोजन तैयार करने को कहा ।भेट मुलाकात के दौरान उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने उद्यान सौंदर्यीकरण के लिए 1करोड़ की मांग की थी जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी थी इस अवसर पर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी,निगम अधिकारी राकेश शर्मा, पार्षद अमितेश भारद्वाज,जिला शहर कांग्रेस महामंत्री श्री सत्तू सिंह उपस्थित थे।
The post गांधीउद्यान में विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के निर्देश पर निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन चौपाटी पर लगायोक appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.