नई दिल्ली. गाज़ा पट्टी के नज़दीक रहने वाले इसराइलियों ने बताया है कि फ़लस्तीनी समूह हमास के अचानक हमले के व़क्त का मंज़र कैसा था.
कुछ न्यूज़ चैनलों को फ़ोन कर यहां रहने वाले लोग बता रहे हैं कि वो अपने घरों में फंसे हैं. कुछ ने बताया कि वो गोलियों की आवाज़ सुन रहे हैं और अपने प्रियजनों को ढूंढने में असमर्थ हैं.
गाज़ा ‘मैं उनकी आवाज़ें सुन सकती हूं और वो मेरे घर के दरवाज़े पीट रहे हैं. मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ हूं.”
दक्षिणी इसराइल में, ग़ज़ा की सीमा के क़रीब किबुत्ज़ निर ओज़ में, योनी नाम के एक इसराइली नागरिक ने फेसबुक पर लिखा: “उन्होंने मेरी सास का अपहरण कर लिया और उन्हें साथ लेकर चले गए हैं. मुझे तत्काल सेना और मीडिया से संपर्क करने की आवश्यकता है.”
उधर ग़ज़ा पर इसराइल की जवाबी कार्रवाई जारी है. ग़ज़ा में अपने परिवार के साथ रहने वाले एक 60 वर्षीय स्थानीय पत्रकार हसन जेबर का कहना है कि शहर के लोग आज सुबह बमबारी और गोलीबारी की आवाजों से जगे, इससे पहले उन्हें पता चला कि फ़लस्तीनी बंदूकधारियों ने इसराइली गांवों पर हमला किया है.