Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गायत्री विद्यापीठ में ‘‘दन्त सुरक्षा’’ पर कार्यशाला एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन

राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में कक्षा पहली से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दंत सुरक्षा पर कार्यशाला एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ.अनिरूद्ध गांधी, डॉ.मंजरी गांधी, डॉ.सुरभि गांधी का विशेष मार्गदर्शन मिला।
उक्त कार्यशाला में बहुत ही प्रभावी ढंग से विभिन्न संसाधनों के माध्यम से बच्चों को दन्त सुरक्षा विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों में दांतों से संबंधित समस्याओं का समाधान एवं दांतों की सुरक्षा किस प्रकार रखनी चाहिए आदि अनेक जानकारी से अवगत करवाया गया। साथ ही साथ नि:शुल्क दंत परीक्षण भी कक्षा 1ली से 5वीं तक के बच्चों के लिए किया गया। इसी बीच कई बच्चों द्वारा दांतों में होने वाली समस्याओं को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान पूछा गया। जैसे- टूथब्रश कब बदलना चाहिए, दातुन हमारे लिए लाभदायक है या हानिकारक आदि। दंत परीक्षण में कई बच्चों के दांत स्वस्थ, सुरक्षित पाये गये। कुछ बच्चों में दांतों की सुरक्षा संबंधी कमियां भी पाई गई, जिसके संबंध में उचित सावधानी बरतने का सुझाव डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई।
उक्त कार्यशाला के दौरान बच्चों में दांतों की सुरक्षा संबंधी जो भय था वह दुर हुआ। साथ ही साथ दांतों एवं पूरे शरीर की नियमित साफ-सफाई हेतु उन्हें प्रेरित किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उपप्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर के साथ-साथ शिक्षक दिव्या राठौर, निखिल टॉक, सीमा गायधने, रेणुका दास, सोनल रायचा, वसुधा लड्ढा आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।

The post गायत्री विद्यापीठ में ‘‘दन्त सुरक्षा’’ पर कार्यशाला एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=81824