गांधीनगर। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते और राजस्व खुफिया निदेशालय ने संयुक्त अभियान में कोलकाता से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 200 करोड़ रुपये कीमत की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एटीएस टीम को एक विशेष सूचना मिली थी कि फरवरी में आयातित एक कबाड़ की खेप कोलकाता में समुद्री बंदरगाह के डॉक पर पड़ी है और यह ड्रग्स ले जाती है।
डीजीपी ने कहा कि सूचना के आधार पर डीआरआई जामनगर की टीम के साथ एटीएस की टीम को कोलकाता भेजा गया, जहां निरीक्षण के दौरान उसे सफेद निशान वाले करीब 12 गियर बॉक्स मिले। खोले जाने पर बक्से में हेरोइन के 72 पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 39.5 किलोग्राम था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 197.82 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में आगे की जांच डीआरआई करेगी।