गुजरात के कच्छ जिले में रविवार तड़के 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, भूकंप से जिले में जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 58 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र लखपत से 53 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था। इससे पहले 27 अक्तूबर को सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
200 साल में नौ बार भीषण भूकंप आए
गुजरात में भूकंप का खतरा बहुत अधिक रहता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के मुताबिक, पिछले 200 साल में राज्य में नौ बार भीषण भूकंप आए हैं। इसमें 2001 में कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था।
2001 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था
गुजरात में 26 जनवरी 2001 को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ के पास था और इससे पूरा राज्य प्रभावित हुआ था। जीएसडीएमए के आंकड़ों के अनुसार, इस भूकंप से करीब 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।
The post गुजरात के कच्छ में कांपी धरती, 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए appeared first on CG News | Chhattisgarh News.