गृह प्रवेश कार्यक्रम से सुबह क़रीब 7 बजे अपने घर लौट रहे परिवार को सीमेंट से भरे ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 साल की मासूम गंभीर रूप से घायल है। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। ये घटना दुर्ग ज़िले के जामुल थाना क्षेत्र में रामेश्वरम महादेव मंदिर और ढौर क्रेशर खदान के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि- ट्रक सीमेंट से भरा हुआ था। राजेश साहू अपनी बहन और 2 भांजियों को बाइक में लेके कचान्दूर गांव में आयोजित एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में आया हुआ था और वो उसी कार्यक्रम से अपने घर लौट रहे थे कि- अचानक इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में राजेश और उसकी बहन के साथ 12 साल की एक भांजी की मौत हुई है।