Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
गोड़वाना भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में बरसते पानी में पहुंचे वार्डवासी

राजनांदगांव। शासन निर्देशानुसार वार्डवासियों की समस्या का निराकरण वार्ड में ही करने नगर निगम द्वारा जन समस्या निवारण शिविर वार्डो में लगातार आयोजित किया जा रहा है। शिविर में आवेदकों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम पंजीयन का त्वरित लाभ दिया जा रहा है, वही बिजली, पानी, सफाई, निर्माण कार्य तथा राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने आवेदन लिया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने विभागवार सूचीबध किया जा रहा है। वार्ड नं. 19, 23, 44 व 45 के लिये आरके नगर चौक स्थित गोड़वाना भवन में आयोजित शिविर में वार्डवासी बरसते पानी में शिविर का लाभ लेने पहुंच मांग के 100 एवं शिकायत के 15 कुल 115 आवेदन दिये, जिसमें 25 आवेदन का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 4 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराये।
गोड़वाना भवन में वार्ड नं. 19, 23, 44 व 45 के लिये आयोजित शिविर में 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुये जिनमें जल विभाग के 7 आवेदनों में 5 नल कनेक्शन लगाने व 2 कौरिनभाठा में पानी नहीं आने शिकायत संबंधी, बीपीएल राशन कार्ड बनाने 2 आवेदन, स्वयं की भूमि में आवास निर्माण के लिये 35 आवेदन तथा पट्टा के लिये 2 आवेदन, नामांतरण कराने 3 आवेदन व स्व रोजगार के लिये 10 हजार ऋण हेतु 4 आवेदन के अलावा स्ट्रीट लाईट मरम्मत के लिये 4 आवेदन, कौरिनभाठा, सहदेव नगर क्षेत्र में नाली सफाई संबंध 4 आवेदन एवं लोककर्म अंतर्गत भवन में मोटर पंप बदलने के अलावा निर्माण संबंधी 28 आवेदन प्राप्त हुयें। इसके अलावा आधार कार्ड पंजीयन 16 तथा आयुष्मान कार्ड के 8 प्रकरणों का शिविर में ही निराकरण किया गया। साथ ही महतारी वंदन योजना के पैसा नहीं आने का निराकरण होने पर खुश होकर जनसमस्या निवारण शिविर के लिये निगम प्रशासन तथा सरकार का आभार व्यक्त किये। मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 4 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।
शिविर का आयुक्त श्री गुप्ता ने जायजा लिया और उपस्थित अधिकारी कर्मचारी से कहा कि प्राप्त आवेदनों का हर संभव शिविर में ही निराकरण करें तथा मांग एवं शिकायत संबंधी ऐसे आवेदन जिसका निराकरण में समय लगेगा, उसे सूचीबद्ध कर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण हेतु कार्यवाही करे। नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु शिविर में उपस्थित हुये और अपने वार्ड 19 नंबर के उपस्थित वार्डवासियों से अधिक से अधिक आवेदन देकर सरकार की योजना का लाभ लेने अपील किये तथा नागरिकों से भी अपने अपने वार्ड में आयोजित शिविर में समस्या का निराकरण हेतु पहुॅचने की अपील किये।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत 4 अगस्त, रविवार को म्यूनिस्पल स्कूल मैदान स्थित गांधी सभागृह में वार्ड क्रमांक 24, 25 व 38 के लिये एवं 5 अगस्त सोमवार को काली माई मंदिर रोड भरकापारा स्कूल में वार्ड नं. 27, 28 व 37 के लिये प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे। शिविर में वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, सहित वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता फड़नवीस व श्रीमती टुमेश्वरी उके, पूर्व पार्षद अशोक फड़नवीस, पार्षद प्रतिनिधि सेवकराम उके व जीवन चतुर्वेदी के अलावा शिविर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता दीपक महला, अशोक देवांगन व अनिमेष चंद्राकर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=12786