अब आपको फ़िल्में देखने के लिए थिएटर जाने की ज़रूरत नहीं है, आप ये मज़ा अपने घर में ही पा सकते हैं। चौंक गए ना! लेकिन ये सच है- Skyworth लेकर आ रहा है, नया वॉलपेपर Skyworth 100A7E Pro टीवी। इस टीवी को जो सबसे ख़ास बनाता है, वो है इसका 100 इंच का बड़ा डिस्प्ले, जिसमें शानदार दृश्य, बेहतर अनुभव तो देते ही हैं साथ ही साथ रोमांचित भी करते हैं। इसकी लॉन्चिंग 31 मई को होगी।
साउंड क़्वालिटी थिएटर जैसी
टीवी केवल अपने बड़े साइज़ के लिए बस नहीं जाना जाएगा, बल्कि इसमें थिएटर जैसी साउंड भी होगी। इसमें 11 स्पीकर्स लगे हैं, जो कुल 210W साउंड आउटपुट देते हैं।
तेज़ कनेक्टिविटी के साथ मिलेगा वाई-फ़ाई का सपोर्ट
इस टीवी में आपको तेज़ कनेक्टिविटी के साथ साथ वाई-फाई 6 का सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें तीन HDMI 2.1 पोर्ट, एक HDMI 2.0 पोर्ट और USB पोर्ट जैसे ऑप्शन भी हैं।
इतने रुपए है Skyworth 100A7E Pro की कीमत
इस मल्टी टीवी को अपना बनाने के लिए 19,999 युआन (लगभग 2,31,022 रुपये) ख़र्च करने होंगे। 31 मई को लॉन्च होने के बाद इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।