शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के घुटरापारा में 22 से 23 घरों में अज्ञात लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा होने से भय का वातावरण निर्मित हो गया है. इधर एक दिन पूर्व घरों के कुंडी भी लगा दिए गए थे. दरअसल अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटरापारा में बीते कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा 22 से 23 घरों के लोगो को परेशान किया जा रहा है.
वही वार्डवासी रात भर डर के साए में जी रहे हैं. इधर वार्ड वासियों ने बताया कि पिछले एक दिन पूर्व घरों के कुंडी बाहर से लगा दिया गया था. वही आज बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा घर के सामने पोस्टर चस्पा कर भय बनाने की कोशिश की जा रही है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि ( हेलो मैं ए जेड अब हमसे आप लोगों को कौन बचाएगा) ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दरवाजे में पोस्टर चस्पा कर दिया गया है. जिसकी वजह से वार्ड वासी काफी परेशान है. जिसकी शिकायत अंबिकापुर के कोतवाली थाने में भी दर्ज कराई गई है. इधर पुलिस पूरे मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।