नितिन@रायगढ़। एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर सभी, थाना,चौकी प्रभारीगण आचार संहिता का प्रभावी रूप से पालन कराने क्षेत्र में मुखबिर लगाकर निगाह रखी जा रही है । इसी क्रम में 3 नवंबर की रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि कोरियादादर मैदान टारपाली के पास कुछ जुआरियान मोबाइल के टॉर्च जलाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा गस्त के लिए थाना आए स्टाफ की टीम बनाकर कोरियादादर रेड कार्यवाही के लिए रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान की घेराबंदी कर 2 जुआ फड पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें 6 जुआरियान को मोबाइल की रोशनी पर ताश खेलते हुए पकड़ा गया है जिनके पास एवं फड से नगद ₹4,795 और 3 मोबाइल ओप्पो, MI और सैमसंग के जप्त किए गए हैं । जुआरियान पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है ।