नितिन@रायगढ़। दो दिन पहले शहर के व्यस्ततम इलाके रामनिवास टॉकीज चौक में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद जिला पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।
बीती रात एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देश में रायगढ़ नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक पेट्रोलिंग शुरू की है।
सीएसपी उपाध्याय ने बताया कि एसएसपी सर और ADS एसपी के मार्गदर्शन में इस चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए रायगढ़ पुलिस ने रात्रि कालीन बाइक पेट्रोलिंग प्रारंभ की है। ताकि अपराधिक तत्वों में पुलिस का डर कायम हो सके और शहर का आम नागरिक बिना किसी डर भय के अपना काम सुरक्षित ढंग से करता रहे। बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस आम शहरी के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास बनाने का प्रयास करेगी।
साथ ही बाइक पेट्रोलिंग पर पुलिस शहर के उन पहुंचविहीन गली चौराहों तक जा पाएगी। जहां पर पूरी रात सक्रिय रहने वाले असमाजिक तत्वों और खुले आम शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि उनकी गतिविधियों पर अकुंश लगाया जा सके।
उनका यह भी कहना है कि बाइक पेट्रोलिंग की यह प्रक्रिया आज के बाद से नियमित तौर पर चलती रहेगी। आज इस क्रम हमने एक दर्जन से अधिक असामजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबन्धातमक कार्यवाही की है। उन्हे गिरफ्तार कर सी टी कोतवाली थाने में अग्रिम कार्यवाही के लिए लाया गया है।।