नेशनल डेस्क। 6 फरवरी सोमवार का दिन टर्की के इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज हो गया… शायद ही लोग इस दिन को भूल पाएं.. दरअसल सोमवार सुबह का वक्त था… टर्की में सुबह सवा चार बजे भूकंप का पहला झटका महसूस हुआ.. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई.. अकेले सीरिया में भूकंप से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है… हालांकि, मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
सोमवार तड़के ही सीमा के दोनों ओर के लोग भूकंप के झटके से उठ खड़े हुए। गगनचुंबी इमारतें भूकंप के झटकों से हिलने लगी… हर तरफ सिर्फ चीखने की आवाजें गूंज रही थीं… पल भर में ऊंची- ऊंची बिल्डिंग वाले शहर मलबे में तब्दील हो गए।
बताया जा रहा है कि तुर्की, सीरिया के विनाशकारी भूकंप में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए तलाश अब भी जारी है।