बिलासपुर के कोनी में स्ट्रांग रूम के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेल रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी करनी का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। घटना के सामने आते ही एसपी ने दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक़- कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया है, जहां अधिकारी नहीं पहुंचे थे, फिर क्या था! टाइम पास करने के लिए पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलने में तल्लीन हो गए। वो जुआ खेलने में इतने व्यस्त थे कि उनका ध्यान ही नहीं रहा और किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में उनकी हरकत रिकॉर्ड कर ली।