अंकित सोनी@सूरजपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लगी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर से उपजा मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपने एक दिवसीय प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीते 15 वर्षों में कभी भी भाजपा को ना तो छत्तीसगढ़िया कल्चर की याद आई ना तो छत्तीसगढ़ महतारी की। चुनाव नजदीक आते ही अब यह कांग्रेस पार्टी की नकल करने लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य गीत कौशल्या मंदिर स्थानीय त्योहारों में छुट्टी देने का काम किया भाजपा सिर्फ नकल करने का काम करती है ।