रायपुर।छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव राजधानी रायपुर में हो रहा है।मतदान अब समाप्ति की ओर है।करीब तीन बजे ही मतगणना प्रारंभ होगी।अध्यक्ष पद के सहायक शिक्षक फेडरेशन से मनीष मिश्रा, शिव मिश्रा,शंकर साहू और नरेंद्र देवदास मैदान में है।मिली जानकारी अनुसार दोपहर ढाई बजे तक करीब 83 फीसदी वोटिंग हुई है।
The post छग सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष चुनाव-वोटिंग समाप्ति की ओर,80 फीसदी मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.