गुड्डू यादव@मुंगेली। कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद बागावत के सुर भी बुलंद होने लगे। लोरमी से टिकिट की दावेदारी करने वाले जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस को उस समय कड़ा झटका लगा, ज़ब कांग्रेस की दूसरी सूची में लोरमी विधानसभा से थानेश्वर साहू के नाम पर मुहर लग गई। जिससे नाराज सागर सिंह एवं उनके समर्थकों में काफ़ी नाराजगी देखी जा रही है। इसी कड़ी में आज लोरमी के मानस भवन में कार्यकर्त्ता सम्मेलन बुलाया गया और आगे कि रणनीति पर विचार किया गया। आज हुए कार्यक्रम उन्होंने अपने और कार्यकर्ताओ के दर्द को बया करते हुए कहा कि जिस तरह स्थानीय लोगों को दरकिनार कर पार्टी ने जो प्रत्याशी उतरा है,, उससे हम सभी दुखी है हम जमीनी स्तर के कार्यकर्त्ता है,, अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है,, मानस मंच में हुए कार्यक्रम के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि सागर सिंह कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते है उसके बाद लोरमी विधानसभा से दावेदारी कर सकते हैं।