रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को महज कुछ महीने बचे हैं। पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। लोगों का पार्टी प्रवेश भी जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित हस्तियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। छालीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्म श्री पंथी नर्तक राधेश्याम बारले,अमर बंसल निर्दलीय पार्षद सहित कई जाने माने चेहरे समेत 300 लोग भाजपा मे शामिल हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल सांसद सुनील सोनी , पूर्व मंत्री केदार कश्यप सहित कई दिग्गज बीजेपी नेता के मौजूदगी में भाजपा में प्रवेश किया। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी में प्रवेश कराया। भाजपा कार्यालय में उत्साह का माहौल है।