शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग भी कड़ी मेहनत में जुट गया है. जिसमें नए मतदाताओं को किस तरीके से जोड़ा जाए. इसको लेकर नुक्कड़, नाटक सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर नए मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में दो दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंची छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने सरगुजा में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इसके साथ ही नवविवाहिता वधु सम्मान के कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहिता वधु को सम्मानित किया गया. और सरगुजा और बलरामपुर के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की नई तकनीक से छत्तीसगढ़ में 5 लाख से अधिक नए वोटर इस बार अपना मतदान कर सकेंगे. सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि सरगुजा जिले में जितने भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं. उनका एक बार फिर से चिन्हित किया जाएगा साथ ही कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ सरगुजा जिले में स्वीप के माध्यम से नवविवाहिता वधू को जोड़ने के लिए नवविवाहिता वधू सम्मान कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिससे कि शादी होकर अपने ससुराल गई. नवविवाहिता वधू मतदान से वंचित ना हो सके।