Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में एक और हाथी शावक की मौत

रायगढ़| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी शावक का शव तालाब में मिला है. मृत हाथी शावक की उम्र करीब दो से तीन  माह के आसपास है. वन विभाग ने तालाब में डूबने से उसकी मौत होने की आशंका जताई है.

रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल में लंबे समय से 152 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. गुरुवार की सुबह छाल रेंज के हाटी बीट के पास वन विभाग के द्वारा बनाए गए तालाब के पास 52 हाथियों का दल पहुंचा था.

वन विभाग का दावा है कि हाथियों का दल इस बीच तालाब में उतर गया. इस दौरान एक शावक पानी में डूब गया. जिसे देख बाकी हाथी जोर-जोर से चिंघाड़ने लगे.

चिंघाड़ने की आवाज सुनकर हाथी ट्रैकर मौके पर पहुंचे. तब तक बाकी हाथी तालाब से निकलकर जंगल की ओर चले गए थे.

हाथी ट्रैकर ने देखा कि तालाब में एक हाथी शावक का शव पानी में तैर रहा था. उसने घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.

कुछ देर बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शावक के शव को बाहर निकाला. बताया गया कि शावक के शव को तालाब से बाहर निकाला जा रहा था, उसी समय हाथियों का दल वापस तालाब के किनारे आ गया था.

कुछ देर रुकने के बाद हाथियों का दल वापस लौट गया.

दल पर रखी जा रही नजर

हाथी शावक की मौत के बाद वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है.

विभाग जंगली हाथियों के दल के हर मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए हैं.

साथ ही साथ आस-पास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

साथ ही किसी भी काम के सिलसिले में जंगल जाने से मना किया गया है.

The post छत्तीसगढ़ में एक और हाथी शावक की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/elephant-cub-dies-due-to-drowning-in-pond-20241121/