रायपुर 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने विधायक दल के नेता चुनने का अधिकार आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया।
नवनिर्वाचित विधायकों की यह बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर दो बजे शुरू हुई।बैठक में पार्टी की प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलेजा के अलावा आलाकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अजय माकन भी मौजूद थे।श्री माकन पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी है।बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर रायशुमारी की गई।
श्री माकन ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि विधायकों ने एक लाइन का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नेता चुनने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दिया।उन्होने बताया कि अलग अलग एक एक विधायक से नेता के नाम को लेकर राय शुमारी की गई।इस बारे में पार्टी अध्यक्ष को अवगत करवायेंगे।नेता के नाम की घोषणा कब तक हो जायेंगी,यह पूछे जाने उन्होने कोई टिप्पणी नही की और आगे बढ़ गए।
The post छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुनने का अधिकार खड़गे को appeared first on CG News | Chhattisgarh News.