सूरजपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रैली करने पहुंचे, जहां दूसरे चरण में मतदान किया जाएगा. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का भी जिक्र किया.
-पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है. इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है. यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था. ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे.’
-पीएम मोदी ने कहा, ‘गरीबी हटाएंगे कहते-कहते कांग्रेस के नेता खुद हर साल अमीर होते जा रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाएंगे का गाना गाते हैं, अरे कब हटाओगे कहीं से तो हटाओ. लेकिन इस नारे को गाते-गाते खुद अमीर होते जा रहे हैं. पहले साइकिल से चलते थे अब गाड़ी से चलते हैं. मैं गरीबी झेल कर आया हूं.’
-पीएम मोदी ने कहा, ‘BJP ने कहा था की राम मंदिर बनाएंगे और ये भाजपा सरकार ही है की आयोध्या में राम मंदिर भी बनता है और 4 करोड़ गरीबों का घर भी बनता है और मुझे पूरा विश्वास की राम जी का ये ननिहाल मुझे पूरा आशीर्वाद देगा. कांग्रेस गरीबों को पक्के घर नहीं मिलने दे रही. कांग्रेस की विदाई भी पक्की और आपका पक्का निवास भी पक्का. भाजपा सरकार यहां बनते है मेरा काम यहां शुरू हो जाएगा.’
-सूरजपुर के बिश्रामपुर में एक सार्वजनिक बैठक में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में चुनाव का पहला चरण चल रहा है और जहां तक मुझे पता चला है, लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. आजादी के बाद, कांग्रेस पार्टी के लिए आदिवासियों का कोई अस्तित्व ही नहीं था. कांग्रेस ने कभी भी आपकी या आपके बच्चों की चिंता नहीं की जबकि बीजेपी ने हमेशा आदिवासियों के विकास को प्राथमिकता दी है. क्या आपने कभी सोचा था कि एक ‘आदिवासी’ परिवार से आने वाली महिला हमारे देश की राष्ट्रपति बन सकती है ?”