Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन करतला कोरबा ब्लॉक का गठन ,जगत और पैकरा को मिली जिम्मेदारी

11 सितंबर को छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक शिक्षक सदन घंटाघर कोरबा में सम्पन्न हुई जिसमें करतला एवं कोरबा ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी गठन के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया एवं राज्यपाल पुरुष्कार प्राप्त, नोहर चंद्रा, मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित चलेश्वरी साहू एवं राजेश्वरी चंद्रा को एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शाल एवं श्रीफल से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

करतला ब्लॉक की कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में ललित जगत, विसंभर पाटले, अनिता राठौर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, राजेन्द्र राजवाड़े, सुरेंद्र राठौर, गजमोती राठिया एवं मनोज प्रधान उपाध्यक्ष, सुजीत कुमार वैष्णव एवं सरिता महिलांगे महामंत्री, चंद्रिका पटेल सचिव, यादन सिंह कंवर कोषाध्यक्ष, जितेश पटेल उप कोषाध्यक्ष, दिलेश खांडे, दीपक गभेल, बसंत हिमधर, जया प्रभा कंवर संयुक्त सचिव, अनिल कर्ष, टिकेश्वर राठिया, मालती संडैल एवं अंशु यादव सह सचिव, गौतम पटेल, धनीराम राठौर, सावन बंजारे प्रवक्ता, राजेश राजवाड़े, सागर राठिया, उपेंद्र भोई मीडिया प्रभारी, नितिन साम्वेल, लक्ष्मी निधि दिनकर, निर्मल सिंह राठिया, भोज सिंह राठिया, मंगतूराम वर्मा, पद्मिनी पटेल, सरोज दिवाकर एवं मंटोरी चौहान संगठन सचिव, सुनील कुर्रे, बबिता रात्रे, सतीश कुमार सारथी, अमृत लाल कोराम सांस्कृतिक सचिव, प्रियंका सूर्यवंशी, कौशल कुर्रे, शिव कुमार पटेल, सोनिया सिदार, अशोक धैर्य, मंजू राठौर एवं प्रकाश राठौर कार्यकारी सदस्य बनाए गए।

इसी प्रकार कोरबा ब्लॉक कार्यकारिणी में के.आर. पैंकरा ब्लॉक अध्यक्ष, भागीरथी चौहान, शशि प्रभा लकड़ा कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष, योगेंद्र साहू, दिलहरण कोशले, अनुराधा एक्का एवं अंबिका चौहान ब्लॉक उपाध्यक्ष, सत्यज्योति महिलांगे व राजेश्वरी आदिले ब्लॉक महामंत्री, कमलेश कुमार साहू सचिव, गिरधारी लाल यादव कोषाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार भगत उप कोषाध्यक्ष, कपिल सवैये, मनीष जी यादव, ज्योति धिरहि, पुष्पा कमल संयुक्त सचिव, सतीश भारद्वाज, वीरेंद्र मनहर, बबली सक्सेना एवं सुनीता पाटले सह सचिव, डिंपल सिंह, रामायण पटेल एवं श्याम कुमार परमार प्रवक्ता, लल्लू राम केंवट, संतोष प्रजापति एवं योगेश पटेल मीडिया प्रभारी, सुनील देवांगन,अज़ीम मोहम्मद, अश्वनी चौहान, सत्येंद्र साहू, सरिता चंद्रा, सविता पैंकरा, शैल श्रीवास एवं दुर्गा वर्मा संगठन सचिव, गरिमा चौहान, राजेश्वरी चंद्रा, नलनिकांत साहू एवं अंजना एक्का सांस्कृतिक सचिव, अनूप सिदार, गणेशराम साहू, आसमा कुरैशी, प्रीति राठौर, इंदुलता राठौर, श्रीकांत सिंह एवं भगबली कैवर्त को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, प्रांतीय सचिव तरुण वैष्णव, जिलाध्यक्ष हरिराम पटेल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष सपना खोब्रागडे, जिला उपाध्यक्ष पिंकी भट्टाचार्य, जिला महामंत्री निशा चंद्रा एवं जिला सचिव रूप नारायण पटेल ने करतला एवं कोरबा के सभी नवनियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों से शिक्षा एवं शिक्षक हित में सक्रियता से कार्य करते हुए शिक्षकों की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। वहीं जिला संयुक्त सचिव फ़िरोज़ा खान, जिला सह सचिव चलेश्वरी साहू, जिला संगठन सचिव रीता चौधरी एवं सुनीता डोंगरे ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने की बात कही। इस दौरान बड़ी संख्या में जिला पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।

The post छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन करतला कोरबा ब्लॉक का गठन ,जगत और पैकरा को मिली जिम्मेदारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/formation-of-chhattisgarh-teachers-welfare-association-kartala-korba-block-jagat-and-paikra-got-the-responsibility/