दंतेवाड़ा। झीरम हमले में शहीद महेंद्र कर्मा के पुत्र छविंद्र कर्मा के नामांकन दाखिल में शामिल होने दंतेवाड़ा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। इस दौरान अमित शाह के तीन दिवाली वाले बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नगरनार आए। नगरनार के बारे में एक शब्द नहीं कहा । जो बस्तर का मामला है। रमन सिंह और डबल इंजन की सरकार थी । इन्होंने बैलाडीला की खदान को अडानी के हाथों सौंप दिया । पूरे बस्तर और दंतेवाड़ा के लोगों ने विरोध किया। साथ ही देवती कर्मा, दीपक बैज और हमारे साथियों ने भी इसका विरोध किया। हमारी सरकार ने ग्राम सभा की। पुनः निरीक्षण करवाया और ग्राम सभा को निरस्त किया । तब एनएमडीसी को झुकना पड़ा और साथ ही एमडीओ नियुक्त किया थाष अडानी को उसको भी निरस्त किया। आज जगदलपुर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान में सभा को सम्बोधित करने के दौरान तीन दिवाली बनाने की बयान दिया था।