कांकेर। जिले में नक्सलियों ने एक उपसरपंच की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उपसरपंच की जन अदालत के दौरान हत्या की।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने कंदाड़ी गांव के उपसरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या कर दी। हत्या से पहले नक्सलियों ने बाकायदा जन अदालत लगाई और इसी दौरान उपसरपंच की हत्या की गई।
बता दे कि नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ को देशभर में मनाने की बात कही है। इसके साथ ही नक्सलियों ने इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन की जनता की मुक्ति के आंदोलन को समर्थन करने की बात भी लिखी है। नक्सली लगातार क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। वहीं नक्सलियों की बढ़ रही चहलकदमी को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।