अक्षर पटेल ने सेंचुरियन में जब कैच लपका तो हर किसी को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला याद आ गया क्योंकि उस वक्त भी मैदान पर डेविड मिलर मौजूद थे तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका की टीम खिताब जीत लेगी लेकिन उस वक्त भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का कैच लपका था। ऐसा ही नजारा 13 नवंबर 2024 को देखने को मिला।
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20I मैच में अक्षर पटेल ने एक ऐसा कमाल का कैच लपका, जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई।
अक्षर पटेल ने कैच लपका तो हर किसी को टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला याद आ गया, क्योंकि उस वक्त भी मैदान पर डेविड मिलर मौजूद थे, तब ऐसा लग रहा था कि अफ्रीका की टीम खिताब जीत लेगी, लेकिन उस वक्त भी हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कमाल का कैच लपका था।
ऐसा ही नजारा 13 नवंबर 2024 को देखने को मिला। कप्तान सूर्या ने पारी का 16वां ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथ में गेंद थमाई और पांड्या ने ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर को चलता किया। अक्षर ने जिस तरह से मिलर का कैच लपका उसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs SA 3rd T20I: Axar Patel के कैच ने पलटा मैच
साउथ अफ्रीका की पारी के 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने उतरे। हार्दिक पांड्या ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर साउथ अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर को छक्का मारने पर मजबूर किया और इस दौरान बाउंड्री लाइन पर तैनात अक्षर पटेल ने हवा में छलांग लगाते हुए अविश्वसनीय कैच लपका।
अक्षर पटेल ने सुपरमैन की तरह ये कैच लपककर हर किसी का ध्यान खींच लिया। अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को खुद यकीन हुआ कि अक्षर ने उनका कैच लपक लिया है। अगर अक्षर यहां थोड़ी सी भी गलती करते तो गेंद उनके हाथ में नहीं आती, लेकिन अक्षर ने कमाल के एफर्ट दिखाए। इस दौरान डेविड मिलर 18 रन बनाकर चलते बने। अब अक्षर पटेल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 11 रन से दी मात
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, जहां विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 2 गेंदों पर 0 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की जोड़ी ने कमाल की साझेदारी की और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक के बल्ले से 50 रन और तिलक वर्मा ने नाबाद 107 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 41 रन बनाए, जबकि मार्को जानसेन के बल्ले से 54 रन निकले।
The post जान की बाजी लगाकर अक्षर पटेल ने लपका चमत्कारिक कैच! appeared first on CG News | Chhattisgarh News.