बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान दल की रवानगी शुरु हो चुकी है। मतदान सामाग्री ईवीएम मशीनों के साथ मतदान दल केंद्र पहुंचेंगे।द्वितीय चरण में कल सुबह 7:00 बजे से मरवाही विधानसभा में मतदान होगा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 1,97,736 कुल मतदाताओं की संख्या है। मरवाही में कुल 208 मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र 15, आदर्श मतदान केंद्र 7 है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।