नितिन@राजनांदगांव। जिले में बार्डर एरिया और शहरों में बैरियर एवं चेकपोस्ट लगाकर सुरक्षा अभियान के तहत आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है चेकिंग के दौरान स्टेटिक जांच दल एवं राजनांदगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न कंपनियों के कई मोबाइल जिसकी कीमत 37 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त की गई।
जानकारी के मुताबिक जिले में बार्डर एरिया और शहरों में बैरियर एवं चेकपोस्ट लगाकर सुरक्षा अभियान के तहत आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है आज 26 अक्टूबर को स्टेटिक जांच दल सुकुलदहान और लालबाग पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान कार चालक किर्तन साहू निवासी गठुला द्वारा कार क्रमांक सीजी 4 एलचेड़ 6612 में छुपा कर परिवहन कर ले जाते हुए सामान दिखा जिसे चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के कई मोबाइल मिले। जिसके संबंध में परिवहन करने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने एवं अधिक मात्रा में ले जाने के संबंध में कारण नही बताए जाने पर कुल 33.55 लाखरूपये के 597 नग मोबाईल एवं 04 लाख कीमती हुंडई एक्ससीन्ट कुल 37.55 रूपये की संपप्ति जप्त किया गया। जिस पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने हेतु यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।