बनारस। टमाटर की सुरक्षा के लिए सब्जी की दुकान पर बाउंसरों को तैनात करने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस सपा कार्यकर्ता अजय फौजी की तलाश कर रही है. ये सब्जी वाला तब चर्चा में आया, जब अखिलेश यादव ने इसका वीडियो ट्वीट किया.
वाराणसी पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ लंका पुलिस थाने में धारा 295, 153A, 505(2) के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल नगवा इलाके में रविवार को सपा कार्यकर्ता ने सब्जी विक्रेता बनकर अनोखा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इसका वीडियो सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.
सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा, “जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहां समझ लेना चाहिए, दूसरों को डराने वाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है. ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है. देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा.”