मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले में सब्जियों के बढ़े हुए दामों ने आम आदमी के जेबों पर डाका डालना शुरू कर दिया है। अब जगदलपुर में भी इसका असर देखा जा रहा है। देशभर में टमाटर के बढ़े हुए दामों ने आम आदमी की पहुंच से उसे पहले ही दूर कर दिया था। अब टमाटर के बाद करेला अदरक और अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं।
जगदलपुर स्थित संजय मार्केट में टमाटर 80 रुपए से लेकर 120 रुपए प्रति किलो तो अदरक 280 रू प्रतिकिलो, भिंडी 80 रुपए, परवल, बरबट्टी, बीन्स गोभी के दामों ने भी आम आदमी को परेशान कर रखा है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। बढ़ती महंगाई से आम आदमी का बजट तो असंतुलित हुआ है। वही मध्यम वर्गीय परिवार और गरीब परिवारों को घर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम अगर जल्द कम नहीं हुए तो लोगों को कमरतोड़ महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। बढ़ती हुई सब्जियों के दामों ने लोगों को रसोई के बजट में कटौती करने को मजबूर कर दिया है।