वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. दरअसल वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से रवाना होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां गंगरार स्टेशन के आगे जब ट्रेन पहुंची तो लोको पायलट को अचानक रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछे नजर आये.इसके अलावा जॉइंट के पास लोहे की छड़ भी इस तरह से फंसा दी गई थी कि बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि समय रहते ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. वहीं, ट्रैक पर किसने सरिया फंसाया और किसने पत्थर बिछाए इसका पता नहीं चल पाया है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कई जगहों पर रेलवे पटरी पर बिछाए गये थे पत्थर
वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया. दरअसल वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से रवाना होते हुए चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां गंगरार स्टेशन के आगे जब ट्रेन पहुंची तो लोको पायलट को अचानक रेलवे ट्रैक पर पत्थर बिछे नजर आये. लोको पायलट ने अचानक ब्रेक में ब्रेक लगा दिए. इसके बाद जब ट्रेन से उतरकर उन्होंने जांच की तो समझ में आया कितना बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल रेलवे ट्रैक पर 3 से 4 जगह बड़े-बड़े पत्थर बिछाए हुए थे. इसके अलावा लोहे का बड़ा कील भी ट्रैक को जोड़ने वाली जगह पर खड़ा कर दिया गया था और उसके बीच पत्थर लगा दिया गया था. यानी वंदे भारत को पटरी से उतारने की पूरी कोशिश की गई थी.
टल गया बड़ा हादसा
बता दें, 24 सितंबर 2023 को पीएम मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को भी उसी कड़ी में हरी झंडी दिखाया गया था. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन सिर्फ मंगलवार को छोड़कर पूरे सप्ताह में सफर करती है. आज यानी सोमवार को भी वंदे भारत ट्रेन अपने तय समय पर निकली. वहीं, ट्रेन में सवार यात्रियों के लिए बड़ी राहत की बात है कि बड़ा हादसा होते होते टल गया.