बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेशभर के 10 राजस्व अनुविभाग व 25 तहसीलों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें बालोद जिले के प्रस्तावित मार्री-देवरी उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देते हुए आज शुभारंभ किया गया, लेकिन देवरी में उप तहसील के नाम को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए है।
दरअसल देवरी के ग्रामीणों की मांग है कि तहसील का नाम मार्री बंगला-देवरी के बजाय देवरी बंगला किया जाये। बता दें कि नाम को लेकर पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगो में विरोध देखा जा रहा था, लेकिन आज इस तहसील के वर्चुअल उदघाटन के बाद ग्रामीणों ने फिर से विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। सड़क पर बैठे ग्रामीणों ने यहां एक पुराना शिलालेख भी लगा रखा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में देवरी उप तहसील का शुभारम्भ करने का जिक्र है। इसी के आधार पर ग्रामीण नए तहसील का नाम देवरी बांग्ला करने की मांग कर रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…