तेंदूपत्ता तोड़ने गईं दो सहेलियां भालुओं के हमले का शिकार हो गईं। बालको वन परिक्षेत्र के टापरा गांव के सैगोन जंगल की ये पूरी घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार- टापरा गांव की रहने वाली फूलकुंवर और चंद्रमति दोनों सुबह लगभग 9 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गांव से लगे जंगल में गए। तोड़ाई के दौरान अचानक भालुओं ने उनपर हमला कर दिया। एक भालू ने चंद्रमति पर हमला किया, जिससे वो गड्ढे में जा गिरी और तुरंत बेहोश हो गई। भालू ने भी उसे मरा समझ लिया और वहां से भाग गया। वहीं फूलकुंवर भी चीख-पुकार मचाती रही और 5 मिनट तक भालू के साथ उसका संघर्ष चलता रहा। आख़िरकार वो भालू उसकी हिम्मत के सामने नहीं टिक पाया और वहां से भाग निकला। तब कहीं जाकर फूलकुंवर की जान बची।
फूलकुंवर भालू के हमले में ख़ून से लथपथ हो गई थी और जैसे-तैसे वो किसी तरह घर पहुंची। उसने घटना की पूरी जानकारी परिवारवालों को दी, जिसके बाद परिजन जंगल पहुंचे और वहां बेहोश पड़ी चंद्रमति को घर लेकर आए। इसके बाद किसी तरह डायल 112 के साथ वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। घायल दोनों सहेलियों का इलाज जारी है।