शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के रिंग रोड मिशन चौक के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ओमनी वाहन को ठोकर मारते हुए घर में जा घुसी हैं. आपको बता दे की अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड मिशन चौक के पास प्रतापपुर नाका की ओर से आ रही तेज रफ्तार छाबड़ा बस अनियंत्रित होकर ओमनी वाहन को ठोकर मारते हुए घर में जा घुसी. इधर घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. वहीं दूसरी ओर गनीमत यह रही कि बस चालक और क्लीनर के अलावा बस में कोई भी सवार नहीं था. स्थानीय लोगों ने बताया मौके से तो बस चालक फरार हो गया. लेकिन क्लीनर का पैर बस में फसे होने की वजह से कही भाग नही सका. वही क्लीनर शराब के नशे मे था. इधर स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 और एंबुलेंस 108 को बुलाया गया. जहां पुलिस के द्वारा सड़क खाली करवाया गया तो वहीं एंबुलेंस 108 से घायल क्लीनर को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।