देवास
बुधवार सुबह इंदौर से जबलपुर जा रही बस पुष्पगिरि, सोनकच्छ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में बैठी सवारियों को चोट आई। खेड़ी फाटे पर दो लोग बस का इंतजार कर रहे थे, जो बस की चपेट में आ गए। सांवेर निवासी राधेश्याम और उनके बेटे पर बस पलट गई।
आस-पास के ग्रामीणों और पुलिस ने बस के अंदर की सवारियों को बाहर निकाला। राधेश्याम को देवास रेफर किया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम का बेटा अर्पण शर्मा बस के नीचे ही फसा हुआ था, जिसे मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। बस हंस ट्रेवल्स की है और घटना के बाद से इसका ड्राइवर फरार है।
The post तेज रफ्तार बस सोनकच्छ के पास पलटी, चपेट में आने एक की मौत ,कई घायल appeared first on .